सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में ग्लोबल प्ले ऑफ़ कॉमन लॉ पर सेमिनार
सामान्य कानून अभी भी सबसे अच्छी प्रणाली: कैनेडा संसद सदस्य रामेश्वर संघा
जालंधर :- आम कानून प्रणाली सबसे अच्छी प्रणाली है जो आने वाले वर्षों में अपने आर्थिक विकास की गति के साथ भारतीय न्यायशास्त्र की सहायता कर सकती है। यह निष्कर्ष सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा ग्लोबल प्ले ऑफ़ कॉमन लॉ विषय पर आयोजित सेमिनार में विवेचना के बाद आया। इस सेमिनार का उद्घाटन पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एन.के सूद द्वारा किया गया और लॉयर एवं ब्रैम्पटन कैनेडा से संसद सदस्य रामेश्वर संघा ने समारोह की अध्यक्षता की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा द्वारा आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उद्घाटन भाषण में पूर्व न्यायाधीश जस्टिस सुद ने कहा कि सामान्य कानून प्रणाली का भारत में बहुत अच्छा भविष्य है और दुनिया एक मिश्रित रूप में इसे अपना रही है।
छात्रों के साथ बातचीत में श्री संघ ने कॉमन लॉ के बारे में छात्रों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य सिस्टम की तरह सामान्य कानून में कुछ दुर्बलताएं हैं लेकिन यह अभी भी सबसे अच्छी प्रणाली है। इस अवसर पर उन्होंने सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों की काबलियत को देखते हुए उन्होंने कनाडा में लॉ को अपनाने के लिए छात्रों को सहायता देने का वादा किया।
इस अवसर पर प्रो. कोमल मेहता द्वारा इकोनॉमिक्स पर लिखी गई किताब भी रिलीज़ की गई।
इसके अतिरिक्त कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा द्वारा बैकग्राउंड पेपर पेश किया गया और एडवोकेट मनदीप सचदेवा, एडवोकेट नवतेज सिंह टूर, सीनियर एडवोकेट जनरल पंजाब अमित मेहता, डॉ.रूपम जगोता और डॉ.वरिंदर सिंह द्वारा सेमिनार के विषय पर पेपर पेश किये गए।